प्यार करने का सही उम्र क्या है?
अध्ययन के नतीजों में दावा किया गया है कि ज्यादा उम्र के पुरुष जब खुद से छोटी उम्र की लड़की से शादी करते हैं तो शादी के शुरुआती वर्षों में उनकी खुशी का स्तर ऐसे पुरुषों से ज्यादा होता है, जो अपनी हमउम्र या खुद से ज्यादा उम्र से शादी करते हैं.
शादी के लिए क्या जरूरी है?
जरूरी नहीं कि सिंगल लोग गैर-जिम्मेदार हों या शादी से भागते हों. यह भी जरूरी नहीं कि महज इसलिए शादी कर लें कि शादी करनी है. शादी प्यार के लिए की जाती है और यदि प्यार न मिले तो शादी का कोई मतलब नहीं. घर-परिवार-समाज के लिए तो शादी की नहीं जा सकती.
अगर शादी ना हो तो क्या करना चाहिए?
गुरुवार विशेष : शादी नहीं हो रही है तो यह 5 उपाय आजमा कर देखेंविवाह योग्य युवक व युवतियां शीघ्र विवाह के लिए प्रत्येक गुरुवार नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें। ऎसे व्यक्ति को सदैव शरीर पर कोई भी एक पीला वस्त्र धारण करके रखना चाहिए। विवाह के इच्छुक व्यक्ति को कभी भी वृ्द्धों का अपमान नहीं करना चाहिए।More items
2021 में शादी के शुभ मुहूर्त कौन कौन से हैं?
साल 2021 में कब-कब हैं शादी के मुहूर्त, यहां जानिएसाल 2021 में विवाह मुहूर्त जनवरी - 18. अप्रैल - 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30.मई - 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30. जून - 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24. नवंबर - 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30. दिसंबर - 1, 2, 6, 7, 11 और 13.